Dr-A-P-J-Abdul-Kalam-Sadupayog-Best-Hindi-Blog-For-internet-mobile-computer-technology-Facebook-Whats-App-online-earning-Tips-and-tricks
Google

About Dr. APJ Abdul Kalam Information in Hindi

कलाम साहब मेरे तो फेवरेट  थे ही , मैं सोचता  हूँ कि वे आपके  भी चाहते होंगे | इस Post में आप Dr. APJ Abdul Kamlam के बारे में कुछ रोचक जानकारी पढ़ेंगे, साथ ही कुछ अनदेखे Photos भी आप इस Post में देखेंगे. इसके अलावा आप Dr. APJ Abdul Kalam के Anmol Vichar भी इस Post में पढ़ेंगे। 



मैं आपके साथ कलाम साहब के बचपन का एक फोटो शेयर कर रहा हु और साथ ही उनके बचपन की भी एक छोटी सी घटना बताने जा रहा हूँ | कलाम साहब करीब 8-9 साल के थे तब एक दिन उनके पिता जी खाना खा रहे थे तभी उनको थाली में एक जली हुई रोटी दिखी | तब उनकी  माता जली हुई रोटी के लिए उनके पिता से माफ़ी मांगने लगी , तब गुस्सा होने की बजाय उनके पिता ने जावाब दिया - "मुझे जली हुई रोटिया पसंद है " |




 यह बात कलाम साहब बखूबी देख रहे थे | उन्होंने जब अपने पिता से इस बारे में अपने पिता से पूछा तो उन्होंने कहा - जली हुई रोटियाँ किसी कको नुकसान नहीं पहुचाती परन्तु कडवे शब्द जरुर नुक्सान पहुचाते है | इसलिए रिश्तों में हमेशा एक दुसरे की गलतियों को प्यार से लो , और जो तुमको नापसंद करते है उनके लिए मन में संवेदना रखो | यही जीवन जीने की असली कला है |
Former President APJ Abdul Kalam Rare Photos
Image Souce: ManaTeluguMovies.net

What are some college days photos of Dr. A. P. J. Abdul Kalam
Image Souce : Quora
Kalam,Dr. APJ Abdul Kalam Most Rare Pic while Operating Computer,Formar Precident Dr. APJ Abdul Kalam Having Tea
India.com



Dr. APJ Abdul Kalam Most Rare Pic while Operating Computer, Kalam Delivering His Speech
India.com



Dr. APJ Abdul Kalam Most Rare Pic while Operating Computer
India.com



Image Credit: officialkalam.com,Dr. APJ Abdul Kalam Most Rare Pic while Operating Computer
officialkalam.com


Abdul Kalam Motivational Quotes in Hindi


इससे पहले कि सपने सच हों आपको सपने देखने होंगे।
– अब्दुल कलाम (Abdul Kalam)

शिक्षण एक बहुत ही महान पेशा है जो किसी व्यक्ति के चरित्र, क्षमता, और भविष्य को आकार देता हैं। अगर लोग मुझे एक अच्छे शिक्षक के रूप में याद रखते हैं, तो मेरे लिए ये सबसे बड़ा सम्मान होगा।
– अब्दुल कलाम (Abdul Kalam)

अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो पहले सूरज की तरह जलो।
– अब्दुल कलाम (Abdul Kalam)

विज्ञान मानवता के लिए एक खूबसूरत तोहफा है, हमें इसे बिगाड़ना नहीं चाहिए।
– अब्दुल कलाम (Abdul Kalam)

सपने वो नहीं है जो आप नींद में देखे, सपने वो है जो आपको नींद ही नहीं आने दे।
– अब्दुल कलाम (Abdul Kalam)

महान सपने देखने वालों के महान सपने हमेशा पूरे होते हैं।
– अब्दुल कलाम (Abdul Kalam)



हमें हार नहीं माननी चाहिए और हमें समस्याओं को खुद को हराने नहीं देना चाहिए।
– अब्दुल कलाम (Abdul Kalam)

मैं इस बात को स्वीकार करने के लिए तैयार था कि मैं कुछ चीजें नहीं बदल सकता।
– अब्दुल कलाम (Abdul Kalam)

आइये हम अपने आज का बलिदान कर दें ताकि हमारे बच्चों का कल बेहतर हो सके।
– अब्दुल कलाम (Abdul Kalam)

अपने मिशन में कामयाब होने के लिए, आपको अपने लक्ष्य के प्रति एकचित्त निष्ठावान होना पड़ेगा।
– अब्दुल कलाम (Abdul Kalam)


Dr. APJ Abdul kalam Best Books (डॉ कलाम की शानदार किताबें)

कैसी लगी आपको कलाम साहब की यह पोस्ट ?